Jharkhand Election Results 2024: Hemant Soren ने पेश किया सरकार बनाने का दावा |JMM| वनइंडिया हिंदी

2024-11-24 23

झारखंड (Jharkhand )में हेमंत सोरेन (Hemant Soren)ने राज्यपाल(Governor) से मुलाकात करके सरकार बनाने का दावा पेश किया। राज्यपाल(Governor) संतोष गंगवार(Santoah Ganngwar) से मुलाकात के बाद हेमंत सोरेन ने कहा कि 28 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा...और नई सरकार का गठन किया जाएगा।..इस मौके पर हेमंत सोरेन(Hemant Soren) के साथ कांग्रेस और RJD के नेता भी मौजूद थे।
आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव में फिर से राज्य में हेमंत सोरेन (Hemant Soren)का जादू चला और इसकी बदौलत इंडिया(INDIA) गठबंधन ने राज्य में शानदार जीत दर्ज की। झारखंड विधानसभा चुनाव(Jharkhand Vidhansabha chunav) में झारखंड मुक्ति मोर्चा(JMM) के नेतृत्व वाले गठबंधन की जीत हुई है. इसी के साथ हेमंत सोरेन (Hemant Soren) अपनी सरकार रिपीट करने में सफल रहे हैं. हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने राजभवन पहुंचकर गवर्नर संतोष गंगवार से मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा, फिर सरकार बनाने का दावा पेश किया।आपको बता दें कि झारखंड(Jharkhand ) में इंडिया(INDIA) ब्लॉक में रJMM ने अकेले 34, कांग्रेस ने 16, राजद(RJD) ने 4 और सीपीआईएमएल(CPI(ML)ने 2 सीटें जीती हैं...


#MaharashtraElectionResult2024 #maharashtraelection2024 #maharashtraelection #maharashtraelectionresult #marathinews #uddhavthackeray #devendrafadnavis #maharashtraelectionresults #maharashtraelectionresults2024 #sharadpawar
~CO.360~ED.105~HT.334~

Videos similaires